Indian opener Shikhar Dhawan was asked to pick between Indian captain Virat Kohli and his depute in limited-overs cricket, Rohit Sharma.Virat Kohli and Rohit Sharma have been in brilliant form in limited-overs cricket.Indian opener Shikhar Dhawan shared his views on watching them bat.
मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल व शिखर धवन जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम को बेहद मजबूत बनाते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के दो बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा व विराट कोहली टीम को लीड करते हैं और पिछले कई वर्षों से दोनों ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं। भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन से पूछा गया कि वो रोहित शर्मा व विराट कोहली में से किसे वो बल्लेबाजी करते हुए देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
#ShikharDhawan #ViratKohli #RohitSharma